Pakistan finish off their innings with 163 runs on board at the loss of three wickets. Mohammad Rizwan stays unbeaten with 89 off 60 balls. Pakistan captain Babar Azam won the toss and had no hesitation in batting first at the Harare Sports Club. Sharjeel Khan, Sarfaraz Ahmed and Hasan Ali are all back.
मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी के सहारे पाकिस्तान ने तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में जिम्बाब्वे के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा, मैच में बाबर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, सरजील के रुप में पहला विकेट जल्दी ही गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई, जहां बाबर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली वहीं रिजवान ने 60 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
#PAKvsZIM #3rdT20I #MohammadRizwan